17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में गंडक नदी पर बने एक और पुल में आई दरार, बांस-बल्ली के सहारे बचाने का हो रहा प्रयास

हाल के दिनों में बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने के बाद से हड़कंप मच गया. अब एक बार फिर सीवान में गंडक नदी पर बने जुआफर पुल में दरार आ गई है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है

Bihar Bridge Collapse: सीवान के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मिरजुमला पंचायत के जुआफर गांव में गंडकी नदी पर बने पुल में लगातार हो रहे कटाव के कारण शनिवार को कई जगहों पर दरारें आ गई हैं. जिसके कारण पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. स्थानीय लोग बांस-बल्ली की मदद से पुल को बचाने में जूते हुए हैं. इधर, नदी में हो रहे कटाव और पुल में दरार की सूचना जब स्थानीय प्रशासन को मिली तो पुल की निगरानी के लिए कर्मियों को तैनात कर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

पुल की निगरानी के लिए दो कर्मी तैनात

हाल के दिनों में जिले के विभिन्न प्रखंडों से नदी पुलों के ध्वस्त होने की लगातार सूचना मिलने पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पुलों का निरीक्षण कर बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार ने पुल की निगरानी और देख रेख के लिए जुआफर गंडकी नदी पुल पर दो कर्मियों की तैनाती की है. इसके बाद से ही पुल को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण विभाग, सीवान के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में लगातार बचाव कार्य चल रहा था. लेकिन कटाव में कोई कमी नहीं आ रही है.

नीचे बैठता जा रहा पुल

इस संबंध में सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया की पुल के बचाव के लिए विभाग के अभियंता के नेतृत्व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. लेकिन पानी के अधिक दबाव होने के कारण बचाव कार्य चलाने में कठिनाई आ रही है और पुल नीचे बैठता जा रहा है.

Also Read: शिक्षा विभाग के ACS ई-रिक्शा से जा रही छात्राओं को रोक करने लगें पूछताछ, ड्राइवर को भी लगाई फटकार

आवागमन बंद

बीडीओ कुमार विशाल ने बताया की एहतियात के तौर पर पुल से आवागमन को बंद कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें