21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नदा स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिला स्व रंजीत चटर्जी स्कॉलरशिप

शहर के अन्नदा उवि में स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2024 शुरू किया गया.

हजारीबाग.

शहर के अन्नदा उवि में स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2024 शुरू किया गया. कक्षा पांच से नौ तक अध्यनरत तीन विद्यार्थियों का इसमें चयन हुआ. अब कक्षा दसवीं की पढ़ाई में तीनों विद्यार्थियों का खर्च स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप से होगा. स्कॉलरशिप पाने वाले विद्यार्थियों में आशिष गंझू, राजदीप गंझू व सूरज कुमार प्रजापति शामिल है. तीनों विद्यार्थी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन स्कूल आते हैं. वहीं, तीनों विद्यार्थी अत्यंत गरीब परिवार से जुड़े हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिजीत सेन, सचिव सजल मुखर्जी, सदस्यों में मनोज सेन, काजोल मुखर्जी, असीत चटर्जी व गौरांगो सेन की मौजूदगी में स्व रंजीत चटर्जी की पत्नी मंजू श्री चटर्जी पुत्रों में अरुणांसू चटर्जी, अजातशत्रु चटर्जी ने तीनों विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र व नगद राशि भेंट किया. सचिव सजल मुखर्जी ने बताया स्कॉलरशिप का उद्देश्य गरीब, निर्धन और असहाय विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाना उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें