हिरणपुर. बीते गुरुवार देर रात हिरणपुर के लक्ष्मी मंदिर में हज़ारों रुपये के जेवरात की चोरी मामले का पुलिस ने महज कुछ घंटे में उद्भेदन कर दिया है. इसको लेकर पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद ने हिरणपुर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि बीते गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा पुराना एसबीआई रोड स्थित लक्ष्मी मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ हज़ारों के आभूषण की चोरी कर ली गयी थी. इसको लेकर एसपी पाकुड़ के निर्देश पर एसडीपीओ पाकुड़ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गयी. गठित टीम में हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई अंशु कुमार उपाध्याय, गोपाल कुमार महतो, एएसआई शुभजीत कुमार, शिवानंद प्रसाद आदि शामिल थे. टीम द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सुरागों के माध्यम से महज चंद घंटों में चोरी की घटना में संलिप्त हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी जय दे एवं चंदन स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए आभूषणों को जब्त किया. वहीं उनकी निशानदेही पर एक हीरो स्प्लेंडर बाइक एवं एक स्मार्टफोन भी जब्त किया गया है. आरोपी जय दे पूर्व के कांडों में जेल जा चुका है. उक्त दोनों अभियुक्तों को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है