23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनगर पुलिस के एसआई ने ठेला संचालक को पिटा,बर्बाद करने की दी धमकी,कार्रवाई की मांग को लेकर जिप अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

सुंदरनगर पुुलिस के एसआई ने ठेला संचालक को पिटा,बर्बाद करने की दी धमकी,कार्रवाई की मांग को लेकर जिप अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

सुंदरनगर थाना के एसआई मानिक चंद्र बेहरा के खिलाफ सुंदरनगर के दुकानदारों ने लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

Jamshedpur road jam: Sundernagar थाना में पदस्थापित SI मानिक चंद्र बेहरा द्वारा ठेला संचालक की पिटाई करने, उसके बच्चे और महिलाओं को बर्बाद करने की धमकी देने और अन्य ठेला संचालकों को प्रताड़ित करने के मामले को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सुंदरनगर चौक को Jam कर दिया. जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बताया कि जब तक एसआई मानिक चंद्र बेहरा पर कार्रवाई नहीं होगी, जाम को खाली नहीं किया जायेगा. इस दौरान जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने अपनी Car को बीच सड़क पर लगा कर वाहनों का आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर सुंदरनगर चौक करीब एक घंटे तक जाम रहा. इस दौरान परसुडीह – हाता- जादुगोड़ा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आने जाने वाले लोगों को काफी देर तक जाम में फंसा रहना पड़ा. सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर के पुलिस पदाधिकारी मौके पर आये. जहां उन लोगों ने बैठ कर बात करने की बात की. लेकिन जिप अध्यक्ष ने पहले एसआई मानिक चंद्र बेहरा को मौके पर बुलाने की बात की. इस दौरान सुंदरनगर के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने फोन कर बारी मुर्मू से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि जहां से ठेला को हटाया गया है,ठेला वहीं लगेगा. साथ ही वहां उक्त स्थान से ईटा- बालू को भी फौरन हटाया जायेगा. बारी मुर्मू ने कहा कि एसआई मानिक चंद्र बेहरा के खिलाफ वह वरीय अधिकारी से शिकायत करेंगी. वार्ता होने के बाद पुलिस ने फौरन ईटा- बालू हटवाने का आदेश कमलदेव सिंह को दिया. उसके बाद मामला शांत हुआ. बारी मुर्मू ने अपनी गाड़ी को मेन रोड से किनारे किया. इस दौरान जाम में फंसे कई वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया.
कई दुकानदार जाम में हुए शामिल :
जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू द्वारा सड़क जाम करने के बाद आस पास के कई छोटे- छोटे Shopkeeper अपनी गुहार लेकर बारी मुर्मू के पास आये. महिलाएं अपने छोटे – छोटे बच्चों को लेकर जाम में शामिल हुई. दुकानदारों ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा काफी प्रताड़ित किया जाता है. पुलिस को जब जो मन करता है,वो करती है. ऐसे में उन लोगों का व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है. वे लोग पिछले कई वर्षों से दुकान और ठेला लगा कर अपनी जीविका चला रहे है. लेकिन अचानक से पुलिस का रवैया बदल गया है.

2
जिप उपाध्यक्ष के साथ पीड़ित दुकानदार और अन्य महिलाएं 

यह है मामला :
सुंदरनगर की रहने वाली संतोषी देवी के पति दिलीप कुमार सिंह सुंदरनगर मेन रोड में पिछले 20 वर्षों से ठेला लगा कर चाय – नाश्ता बेचते है. अचानक से कुछ दिन पूर्व कमलदेव सिंह उनके ठेले के पास ईटा- बालू गिरवा दिये और ठेला हटाने की धमकी दी. जब उन लोगों ने ठेला नहीं हटाया तो कमलदेव सिंह ने सुंदरनगर पुलिस के एसआई मानिक चंद्र बेहरा को फोन कर बुलाया. एसआई मानिक चंद्र बेहरा मौके पर आये और दिलीप कुमार सिंह को पकड़ कर थाना ले गये. वहां उनकी पिटाई की और जबरन ठेला दोबारा नहीं लगाने का आवेदन लिखवा लिया. इसकी शिकायत दिलीप सिंह ने थाना प्रभारी को भी दिये. लेकिन थाना प्रभारी की ओर से भी कोई सुनवाई नहीं हो पायी. जब उन्होंने मदद की गुहार बारी मुूर्मू को लगायी तो एसआई मानिक चंद्र बेहरा ने फोन कर दिलीप और उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी.

33
पुलिस की पिटाई के बाद घायल दुकानदार दिलीप सिंह के पैर की तस्वीर

सुंदरनगर की एक महिला दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया था कि सुंदरनगर पुलिस उनके पति का ठेला हटा दिया है. उनकी पति को थाना बुला कर पिटाई की है. साथ ही बर्बाद करने की धमकी भी दिया है. इस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग और ठेला दुकानदार को न्याय दिलाने के लिए सड़क जाम किया गया. जनता के साथ हर वक्त रहना और उनकी परेशानियों का समाधान करना ही उनका पहला कर्तव्य है और वह जनता के कार्य को प्राथमिकता देती है.
बारी मुर्मू , जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें