17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni ने की है इस स्कूल से पढ़ाई, क्या आप भी अपने बच्चों का करवाना चाहते हैं एडमिशन

MS Dhoni Birthday 2024 Special: कैप्टन कूल एम एस धोनी के जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उस स्कूल के बारे में जहां उन्होंने पढ़ाई कि थी. जानें आप अपने बच्चों का वहां कैसे एडमिशन करवा सकते हैं.

MS Dhoni Birthday 2024 Special: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी कल यानी 7 जुलाई 2024 को अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में ICC T20 विश्व कप, ICC ODI विश्व कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. एमएस धोनी के 43वें जन्मदिन से पहले फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को एडवांस विशेज ट्रेंड कर रही हैं. धोनी बच्चों से लेकर युवाओं और बड़े, बूढ़ों के इंस्पिरेशन है. उनके फैंस उनके जैसा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें क्रिकेट खेलते देखना पसंद करते हैं. फैंस उनके जैसी हर वो चीज करना चाहते हैं, जिसमें वो सफल हैं. अगर पढ़ाई कि बात करें तो एमएस धोनी ने रांची से अपना स्कूलिंग पूरी कि है. यहां हम आपको उनके स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं.

MS Dhoni के Birthday पर शेयर करें उनके प्रेरणादायक कोट्स, भर देंगे जोश

जेवीएम श्यामली से कि है एमएस धोनी ने पढ़ाई

धोनी ने झारखंड की राजधानी रांची के जवाहर विद्या मंदिर (JVM) श्यामली से नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई की है.आपको बता दें ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई एमएस धोनी ने कॉमर्स स्ट्रीम से की है. पहले जेवीएम श्यामली स्कूल का नाम डीएवी जवाहर विद्या मंदिर था. माही ने 1999 में उन्होंने 12वीं कक्षा पास की है. आज भी जब कभी धोनी अपने पुराने शिक्षकों से मिलते हैं, तो उन्हें पहले ही की तरह सम्मान देते हैं.

जानिए जेवीएम श्यामली के बारे में

जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल एक सह-शिक्षा, सीबीएसई से संबद्ध शैक्षणिक संस्थान है.यह स्कूल मेकॉन की शांत और शांतिपूर्ण श्यामली कॉलोनी में स्थित है.स्कूल का मूल रुप से मेकॉन सेल, रांची की इकाइयों के कर्मचारियों को शिक्षा प्रदान करना है, साथ ही बाहरी लोगों के बच्चे भी पढ़ते हैं.

जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल एक सह-शिक्षा, सीबीएसई से संबद्ध शैक्षणिक संस्थान है.यह स्कूल शांत और शांतिपूर्ण इलाके में स्थित है.

जेवीएम श्यामली प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड

छात्रों को जेवीएम श्यामली प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:छात्रों को जेवीएम श्यामली प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

नर्सरी प्रवेश के लिए: उम्मीदवार की आयु 4 से 5 वर्ष (संबंधित वर्ष की 1 अप्रैल को) के बीच होनी चाहिए.

9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए: 9वीं कक्षा में प्रवेश पूरी तरह से उपलब्ध रिक्त सीटों पर आधारित है.विवरण के बारे में अधिक जानने के लिए माता-पिता या अभिभावक को स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.

11वीं में प्रवेश के लिए: 11वीं कक्षा में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है.कक्षा 11 में प्रवेश के लिए दो मानदंड हैं.स्कूल एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों के लिए कट-ऑफ अंक नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं

विज्ञान कक्षा X की बोर्ड परीक्षा में छह विषयों के योग में 92% या उससे अधिक

वाणिज्य कक्षा X की बोर्ड परीक्षा में छह विषयों के योग में 90% या उससे अधिक

कला कक्षा X की बोर्ड परीक्षा में छह विषयों के योग में 85% या उससे अधिक

एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जेवीएम श्यामली एडमिशन के दौरान कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और ये इस प्रकार हैं:

उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो

जन्म प्रमाण पत्र

उम्मीदवार का आधार कार्ड

पिछले स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट

माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड

आवासीय प्रमाण पत्र

माता-पिता की शैक्षणिक योग्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें