इस लेख में आपको आईबीपीएस (IBPS ) आरआरबी कलर्क की परीक्षा की तैयारी और परीक्षा में सफलता पाने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में साझा करेंगे. टिप्स को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
विस्तार में
बैंकिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह लेख महत्वपूर्ण है. इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी की आप बैंकिंग की तैयारी को और भी बेहतर कैसे कर सकते हैं. जिससे परीक्षा हॉल में किसी भी प्रश्न को हल कने में मुश्किल न हो. इन दिनों बैंकिंग के क्षेत्र में उम्मीदवारों की रुची बढ़ती जा रही है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में भी हर साल अनेक पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की जाती है. IBPS आईबीपीएस ने आरआरबी कलर्क के लिए नोटिफिकेशन जारी करते रहता है. अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने सोच रहे हैं. उनके लिए इस लेख में कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं. जिनकी मदद से परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आसानी से परीक्षा में अव्वल अथवा सफलता पा सकते हैं.
ALSO READ – SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी
भाषा का चुनाव
IBPS : वे उम्मीदवार जो बैंकिग की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. उन्हें सबसे पहले चाहिए की वो जिस भाषा में कंफर्ट फिल करते हैं, उसी भाषा का चुनाव करना चाहिए. अगर आपकी पकड़ इंग्लिश भाषा में अच्छी है तो आपको इंग्लिश ही चुनना चाहिए. या फिर हिंदी भाषा का ज्ञान अच्छा है तो हिंदी ही चुनें.
सभी पेपर के लिए समय
आईबीपीएस आरआरबी कलर्क की परीक्षा में 6 सेक्शन होते हैं. जिनमें से सभी सेक्शन के लिए अंक लगभग एक-समान ही निर्धारित किए जाते हैं. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती हैं. इसलिए सभी के लिए बराबर समय देना चाहिए. जिससे आपकी तैयारी और मजबूत हो सके. साथ ही यह भी कोशिश करें की उसी समय प्रश्नों को हल भी करें.
इंग्लिश लैंग्वेज
इंग्लिश वाले सेक्शन को क्लियर करने के लिए इंग्लिश नोट्स और ग्रामर रूल्स को अच्छी तरह समझें और याद कर लें. आप जितनी ज्यादा बार रिवीजन करेंगे, उतना ही जल्दी समझ पायेंगे. साथ ही गलतियां होने की संभावनाएं उतनी ही कम होंगी. पिछले सालों के पुराने क्वेश्चन पेपर को जरुर सॉल्व करें.
न्यूमेरिकल एबिलिटी
न्यूमेरिकल एबिलिटी सॉल्व करने में अच्छी स्पीड का होना ज़रूरी है. 1 घंटे के इस एग्जाम में एक सेक्शन के लिए 20 मिनट मिलेंगे. 20 मिनट में 35 प्रश्नों को हल करना होगा और वो भी अपनी केलकुलेशन से. इस सेक्शन में पास होने के लिए स्टूडेंट्स की मैथ्स में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. साथ ही केलकुलेशन स्पीड भी काफी तेज होनी चाहिए. जिससे सभी प्रश्नों का हल तेजी से कर पाए.
रीजनिंग एबिलिटी
उम्मीदवारों को रीजनिंग के सवालों को हल करने करने में अधिक समय लग जाता है. जिस कारण से अंक भी बहुत कम आते हैं. लेकिन यदि रीजनिंग की ट्रिक्स अच्छे से हल करना आ जाए तो आसानी से पास कर सकते हैं. प्रैक्टिस के समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आपकी स्पीड क्या है और आपको एक प्रश्न को हल करने में कितना समय लगता है. क्योंकि इससे कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को केवल 20 मिनट का ही समय दिया जाता है.
सामान्य जागरुकता
सामान्य जागरुकता से परीक्षा में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि तैयारी के दौरान इस विषय को काफी गहनता से देखें. जिससे आपको किसी भी सवाल को हल करने में परेशानी न हो ,साथ ही पिछले कुछ सालों के पेपर को हल करते रहें.
कंप्यूटर अवेयरनेस
उम्मीदवार इस सेक्शन में बेहतर कर ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं. इसलिए उम्मीदवार को चाहिए की वो इसके द्वारा पछे गए सवालों हो तैयारी करने के दौरान अच्छे से सभी टॉपिक को कवर करे. कंप्यूटर अवेयरनेस को आईबीपीएस आरआरबी कलर्क की परीक्षा में कंप्यूटर से आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए पिछले साल के कुछ प्रश्न पत्रों को हल कर इसमें अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.