Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवान और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमें सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है. जबकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गए. आतंकवादियों के छीपे होने की सूचना के बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान प्रारंभ किया था, इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक सैनिक घायल हो गया और बाद में मौत हो गई.
कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में मुठभेड़
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने आतंकवादियों ने किया चार जगहों पर हमला
जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने चार जगहों पर हमला किया था. रियासी जिले में 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. इस घटना में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे.