साहिबगंज : बीजेपी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शनिवार को साहिबगंज पहुंचे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करती है. बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संताल परगना की डेमोग्राफी चेंज हो गयी है, जो देश के लिए घातक है. पाकुड़ और बंगाल की सीमा क्षेत्र में हाल में ही हिंदू के घरों में तोड़फोड़ और हमले किये गये थे. बंगाल में चुनाव के समय मारामारी होती रहती है. देश में पहले एक विभाजन हो चुका है. एक बार फिर कांग्रेस देश का विभाजन करने की दिशा में कार्य कर रही है,जो देश के लिए ठीक नहीं है.
बहनोई पाड़ा बनाकर बांग्लादेशी कब्जा रहे जमीन
अमर बाउरी ने कहा कि संताल परगना में जमाई पाड़ा व बहनोई पाड़ा बनाकर बांग्लादेशी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. तीन से चार दिन पहले झारखंड हाइकोर्ट का आदेश आया है. बांग्लादेश घुसपैठ पर जनजातीय बहुल क्षेत्र में जनसंख्या कितनी घटी है. एक समुदाय की 35 प्रतिशत आबादी बढ़ना काफी खतरनाक है. कांग्रेस व जेएमएम वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. बंगाल में ममता की सरकार में आम जनों के साथ मारपीट होती है. हाल ही में एक जोड़े को सरेआम मारा जा रहा था. संविधान की दुहाई देने वाले इंडिया गठबंधन के मंत्री हिंदू के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कांग्रेस से जुड़े राजनीतिक सदस्य हिंदू को गाली देता है. अपशब्द कहता है.
हेमंत बताए क्यों बचे हैं सिर्फ 60 आदिम जनजाति परिवार : बाउरी
बाउरी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बोला कि हूल दिवस पर हेमंत सोरेन हूल की घोषणा करते हैं. सिदो-कान्हू ने जल, जंगल व जमीन आदिवासी की अस्मिता को बचाने के लिए हूल किया था. आज भोगनाडीह में मात्र 60 आदिम जनजाति परिवार क्यों बचे हैं, यह हेमंत सोरेन बतायें. भोगनाडीह के मामले में प्रदेश की सरकार चुप है.
35 फीसदी बढ़ी मुस्लिम आबादी : बाउरी
उन्होंने कहा कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सबूत के साथ डीसी व चुनाव आयोग को दिया है कि जमाई पाड़ा, बहनोई पाड़ा बनाकर एक समुदाय के लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं. एसपीटी एक्ट में कब्रिस्तान की घेराबंदी हो रही है. एक प्रखंड में मुस्लिम की 35 फीसद जनसंख्या बढ़ी है, जो चिंता का विषय है. मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक ताला मरांडी, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे.
Also Read : निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कहा-उनके भ्रष्टाचार का होगा हिसाब, बीजेपी करेगी सत्ता वापसी