16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत व वार्डों में सोलर लाइट लगाने पर बीडीओ ने की चर्चा

बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा व बीपीआरओ मोनिका सिन्हा की उपस्थिति में सभी पंचायत के पंचायत कार्यपालक, सहायक पंचायत सचिव एवं कार्यपालक अभियंता की बैठक संपन्न हुई.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा व बीपीआरओ मोनिका सिन्हा की उपस्थिति में सभी पंचायत के पंचायत कार्यपालक, सहायक पंचायत सचिव एवं कार्यपालक अभियंता की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के अंतर्गत रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठों पंचायत के सभी वार्डों में पूर्व में हुई ग्राम सभा से पारित प्रत्येक वार्ड में 10 महत्वपूर्ण स्थान एवं पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण 10 स्थान को चिन्हित कर बनाये गये सूची की समीक्षा की गयी. साथ ही उसका समेकित रिपोर्ट बनाकर जिला भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ बीपीआरओ के द्वारा प्रखंड में चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली गली कार्य की मासिक प्रगति रिपोर्ट मांगा गया एवं उसकी समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत में पूर्व से चल रहे योजनाओं को पूरा करने में समय अधिक लग रहा है. उसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्व में जहां सोलर लाइट लगाया गया है. उसमें कुछ स्थानों से शिकायत प्राप्त हुई है कि सोलर लाइट ठीक से नहीं जल रही है. कई स्थानों पर से वार्ड सदस्य के द्वारा मनमानी पूर्ण ढंग से लाइट खुलवा कर दूसरे स्थान पर लगवा दी गयी है. इन सभी का रिपोर्ट सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक से मांगी गयी है. इस पर बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना में गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी, क्योंकि जो सोलर लाइट संवेदक लग रहे हैं उनके साथ पांच वर्षों तक मेंटेनेंस का भी एग्रीमेंट है. इसलिए उनका कार्य ठीक नहीं रहेगा तो उनपर उचित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के द्वारा जो स्थान चिन्हित एवं पारित की गयी है. इस स्थान पर सौर ऊर्जा लाइट लगायी जायेगी. इसकी भी जांच पड़ताल करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें