रांची. रथ मेला में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए रांची नगर निगम यहां दो शिफ्टों में सफाई करायेगा. पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक होगी. उसके बाद दूसरी शिफ्ट दिन के दो बजे से रात 10 बजे तक होगी. इस दौरान निगमकर्मियों द्वारा सड़क किनारे बिखरे कचरे का उठाव करने के साथ नालियों की सफाई की जायेगी. ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जायेगा. मेला परिसर को दुरुस्त रखने के लिए निगम द्वारा एक जोनल सुपरवाइजर और पांच सुपरवाइजर को मेला चलने तक प्रतिनियुक्त किया गया है. मेला परिसर में बाहर से आनेवाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेला में 10 जगहों पर वाटर टैंकर लगाये जायेंगे. पांच जगहों पर चलंत शौचालय भी लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है