प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
बीएसएनएल पेंशनर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग शनिवार को साकची पुराने कोर्ट के पेंशनर हॉल में एसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव एसपी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला. मेडिकल बिल भुगतान में अनियमितता, फैमिली पेंशन पाने में असुविधा, लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में आ रही दिक्कतों की विस्तार से जानकारी दी. बैठक को संबोधित करते हुए एनएफटीइ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने सीजीएचएस वेलनेस सेंटर डिस्पेंसरी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बीएसएनएल द्वारा सिदगोड़ा टेलीफोन केंद्र बिल्डिंग में खोले जाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. श्री सिंह ने कहा कि सीएचएस की एडिशनल डायरेक्टर सोनाली भट्टाचार्य से संपर्क करने पर उन्होंने उचित आश्वासन दिया है.बैठक में श्री सिंह द्वारा लाये गये प्रस्ताव कि रांची स्थित दूरसंचार पेंशनर कार्यालय की एक शाखा जमशेदपुर में खोले जाने को लेकर संचार मंत्री को ज्ञापन दिया जाये का सभी ने समर्थन किया. कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी को अपने पेंशन से संबंधित कार्यों के लिए बार-बार रांची जाना पड़ता है. बैठक को संरक्षक गणेश झा, सीएसपी चौधरी, बीके चौरसिया व आरपी ओझा ने संबोधित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन आरपी रमण ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है