13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमेयर बोले : निगम के सर्वे का मतलब, हॉकरों का विस्थापन नहीं

शनिवार को आसनसोल बाजार के हॉकरों ने आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में अपने पुर्नवास की मांग को लेकर आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. तब निगम में मेयर विधान उपाध्याय नहीं थे. प्रदर्शन के बाद हॉकरों के प्रतिनिधियों ने निगम मुख्यालय में जाकर उपमेयर वसीमुल हक को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौँपा.

आसनसोल.

शनिवार को आसनसोल बाजार के हॉकरों ने आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में अपने पुर्नवास की मांग को लेकर आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. तब निगम में मेयर विधान उपाध्याय नहीं थे. प्रदर्शन के बाद हॉकरों के प्रतिनिधियों ने निगम मुख्यालय में जाकर उपमेयर वसीमुल हक को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौँपा. बाद में वसीमुल हक ने बताया कि आसनसोल बाजार के कुछ हॉकर्स उनसे मिलने आये थे. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार नगर निगम की ओर से बाजार इलाके में सर्वेक्षण किया जा रहा है. कहां-कहां और कितना अतिकमण है, उसे सर्वे के जरिये चिह्नित किया जा रहा है. सर्वे का मतलब यह नहीं है कि निगम प्रशासन हॉकर्स को विस्थापित करने जा रहा है. सर्वे के जरिये वैध हॉकरों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

हॉकर्स को चिह्नित करने के बाद स्टॉल दिये जायेंगे. आसनसोल बाजार को व्यवस्थित ढंग से बनाया जायेगा, जिससे आम लोगों को कोई परेशानी ना हो और हॉकर्स भी बेरोजगार ना हों. आइएनटीटीयूसी नेता और हॉकर्स वेंडिंग कमेटी के संयोजक राजू अहलूवालिया ने बताया कि वर्ष 2014 में पांच सदस्यीय वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया था. निगम प्रशासन को हॉकर्स वेंडिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से मासिक बैठक करनी थी. लेकिन आज 2024 तक एक भी बैठक नहीं हुई. तत्कालीन सर्वे के अनुसार हॉकरों की संख्या 750 थी. आज वो संख्या दोगुनी हो चुकी है. उनकी मांग है कि वास्तविक हॉकर्स को रेखांकित कर उनका अधिकार देना होगा. कई फर्जी लोग हॉकर बन कर फुटपाथ पर बैठ गये हैं.

ऐसे लेागों की पहचान के लिए हॉकर्स वेंडिंग कमेटी बनी थी. हर महीने वेंडिंग कमेटी की बैठक होगी, ताकि हाॅकर्स की असल संख्या का पता चल सके. उनके रोजगार का एकमात्र जरिया फुटपाथ है. अनधिकृत व फर्जी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आश्वासन है कि किसी भी हॉकर को पुनर्वास दिये बिना नहीं हटाया जायेगा. अगर इनको हटाया जाता है, तो पहले पुनर्वास दिया जायेगा. सर्वे कर हॉकर्सों को व्यवस्थित करना होगा. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में हाॅकरों को लेकर व्यापक सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें