25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी गांवों मेें डीडीटी का शीघ्र छिड़काव करें

सभी गांवों मेें डीडीटी का शीघ्र छिड़काव करें

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभागवार सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय टिकुलडीहा में शौचालय निर्माण एवं नव प्राथमिक विद्यालय, साहू टोला कोलझिकी में विद्युत कनेक्शन नहीं होने की जानकारी दी गयी. इस पर प्रमुख उर्मिला देवी ने शीघ्र बिजली कनेक्शन कराने एवं टिकुलडीहा विद्यालय में 15वें वित्त से शौचालय योजना लिये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र डीडीटी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया. साथ ही कोलझिंकी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं खोले जाने पर एएनएम से स्पष्टीकरण पूछने को कहा. सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने कहा कि अनाधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए. पंचायत समिति सदस्य कधवन ने आंगनबाड़ी केंद्र नही खोले जाने तथा पर्यवेक्षिका द्वारा नियमित रूप से जांच नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. प्रमुख ने पर्यवेक्षिका को नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया. इस तरह की शिकायत पुनः प्राप्त होने पर विभागीय कार्रवाई के लिए उपायुक्त को प्रतिवेदित किया जायेगा. इसी तरह से बैठक में हर घर नल-जल योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनमें सुधार करने का निर्देश दिया गया. लाभुक को सामग्री नही दिये जाने पर नाराजगी : मनरेगा में वेंडर द्वारा लाभुक को सामग्री नही दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव ने कहा कि संबंधित लाभुक को शीघ्र मैटेरियल उपलब्ध कराया जाये. इस दौरान जेएसएलपीएस ने महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी. उपस्थित लोग : बैठक में बीडीओ अदिति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, उपप्रमुख गणेश प्रताप देव, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम, रबिंद्र राम , मृदुला द्विवेदी, राधा देवी, पुष्पा देवी, फते मोहम्मद अंसारी, सैयद अंसारी, लालो खातून, चिंतामणि देवी, प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह,बीपीओ राजदीप कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सत्यप्रिय तिवारी, प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, पंचायत सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह, अमन केशरी, सीमा व सरोती कुमारी सहित बड़ी संख्या में कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें