21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलाई के दौरान सतचंडी धाम मुख्य गेट का सपोर्ट टूटा, पांच मजदूर घायल

शनिवार की दोपहर मोहनिया-बक्सर पथ से सटे गर्रा मोड़ पर पूर्व सांसद के मद से बनाये जा रहे मां सतचंडी धाम का मुख्य गेट ढलाई के दौरान गिरने से पांच मजदूर घायल हो गये.

नुआंव. शनिवार की दोपहर मोहनिया-बक्सर पथ से सटे गर्रा मोड़ पर पूर्व सांसद के मद से बनाये जा रहे मां सतचंडी धाम का मुख्य गेट ढलाई के दौरान गिरने से पांच मजदूर घायल हो गये. इसमें एक युवक की हालत नाजुक है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में गर्रा गांव निवासी मिस्त्री छांगुर राम पिता स्वर्गीय विश्वनाथ राम के अलावा सहुका गांव के चार अन्य मजदूर घायल हुए है. छांगुर राम की हालत गंभीर बतायी जाती है. दरअसल, पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे के कार्यकाल में लाखों रुपये की लागत से गर्रा गांव में अवस्थित उनकी कुलदेवी मां सतचंडी धाम पहुंचने के लिए पीसीसी सड़क व मुख्य सड़क से सटे श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने के लिए गर्रा मोड़ पर एक विशाल गेट का निर्माण करवाया जा रहा था. संवेदक द्वारा गेट के लिए महीनों पूर्व दोनों तरफ पिलर खड़ा करके रखा गया था. शनिवार की सुबह पिलर के ऊपर गेट की ढलाई जब शुरू की गयी, तो निर्माण में घटिया किस्म के मटेरियल व नीचे से बांस बली द्वारा अच्छे स्पोर्ट नहीं दिये जाने के कारण लगभग 30 फीट ऊंची हो रही ढलाई मजदूरों सहित भरभरा कर जमीन पर धराशायी हो गयी. संयोग अच्छा रहा कि गेट के नीचे कोई ग्रामीण नहीं रहे. वरना किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता. गौरतलब है कि क्षेत्र में होने वाले सांसद व विधायक मद से कार्यों की जांच अगर विभागीय तौर पर पारदर्शिता के साथ की जाये, तो कई ऐसे चौकाने वाले मामले देखने को मिलेंगे, जिनको कागज पर मजबूती के लिए लगने वाले सामान के मानकों को कुछ और धरातल पर हो रहे कार्यों को कुछ और किया जा रहा है. बहरहाल, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में हो रहे कार्य की पारदर्शिता के साथ जांच व गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें