11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववालों ने अपने दम पर सड़क की मरम्मत की शुरू

प्रखंड क्षेत्र की जलालपुर पंचायत के कमालपुर गांव से महादेव बिगहा तक की सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है. हल्की सी बारिश में ही यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाती है.

टिकारी. प्रखंड क्षेत्र की जलालपुर पंचायत के कमालपुर गांव से महादेव बिगहा तक की सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है. हल्की सी बारिश में ही यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाती है. वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गांववालों को ऐसी स्थिति में आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण परमानंद यादव, धर्मेंद्र यादव, मधेश यादव वजय प्रकाश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जलालपुर पंचायत अंतर्गत महादेव बिगहा ग्राम को एसएच-69 टिकारी-कुर्था मार्ग से जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत प्रशासन न करा सका तो ग्रामीण स्वयं आपसी सहयोग से तत्कालीन सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि किसी जन प्रतिनिधि ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. गांववालों ने इस मुश्किल से निबटने के लिए स्वयं मिलकर फंड इकट्ठा कर श्रमदान से रोड़ा-पत्थर भरकर रोड का मरम्मत कर किसी तरह आवागमन की सुविधा बहाल करने की कोशिश की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की लंबाई एक किलोमीटर है जो एक हजार आबादी को कमालपुर गांव से जोड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें