औरंगाबाद कार्यालय. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार की शाम पुलिस ने तीन प्रेशर आइइडी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही प्रेशर आइइडी बम को प्लांट किया गया था. जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर कोबरा 205 के जवानों और मदनपुर थाने की पुलिस टीम पचरुखिया के जंगली इलाके में पहुंची और सर्च अभियान शुरू कर दिया. पुलिस सूत्रों से पता चला कि उस इलाके से तीन प्रेशर आइइडी को सुरक्षा कर्मियों ने बरामद किया. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रेशर आइइडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित पचरुखिया व बांध गोरया के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में केन बम और प्रेशर आइइडी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है