औरंगाबाद शहर. मुहर्रम के दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस भ्रमणशील रहेगी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने इससे संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. शनिवार को योजना भवन के सभागार में एसपी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) देवेश कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (मु-वन), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विंदुवार समीक्षा की. अवैध बालू चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने, शराब संबंधित छापेमारी करने, मिशन 75 के अनुरूप कांडों का ससमय निबटारा करने, महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने, वारंट व कुर्की का त्वरित निबटारा करने, क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, एससी-एसटी मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने तथा नये कानूनों के कार्यान्वयन से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया. मुहर्रम त्योहार को देखते हुए थानाध्यक्षों से सतर्कता बरतने के साथ-साथ नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया. यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में मुहर्रम पर जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन कर लेंगे. इसके अलावा हत्या, डकैती, लूट, बाइक चोरी आदि के कांडों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी व बरामदगी करते हुए मामले का निबटारा समयावधि के अंदर करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है