फतेहपुर. प्रखंड स्थित ठाकुरबाड़ी में रथयात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वर्षों से ठाकुरबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना के पश्चात भव्य रथयात्रा निकाली जाती है. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बड़े भाई बलभद्र को रथ में बैठाकर संपूर्ण गांव का परिक्रमा कराया जायेगा. काफी संख्या में श्रद्धालु जन रथयात्रा में शामिल होकर भगवान के जयकारे लगाते हुए रथ को आगे की ओर खींचते हैं. गांव की परिक्रमा के बाद भगवान को छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया जाता है. इसके बाद वितरण किया जायेगा. भगवान जगन्नाथ और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा के साथ रथ पर बैठकर नगर घूमने गए. इसके बाद वह मौसी के घर में सात दिनों तक रुकने बाद वापस आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है