24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश का मौसम शुरू होते ही बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति

लखीसराय जिले को पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के बावजूद सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी होती नजर आ रही है.

सूर्यगढ़ा. लखीसराय जिले को पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के बावजूद सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी होती नजर आ रही है. बारिश का मौसम शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है. हाल यह है कि हर थोड़ी देर के बाद बिजली कट रही है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति और भी खराब हो गयी है. क्षेत्र में लोगों को महज 16 से 17 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली काट दी जाती है. बगैर आंधी एवं हवा चले कभी 33 केवीए विद्युत तार तो कभी 11 केवीए विद्युत तार में फॉल्ट आ जा रहा है. जिससे लगातार कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा है. चेंबर सचिव प्रेम कुमार, चेंबर के सदस्य कुमार सौरभ उर्फ मोनू केडिया, वाणिज्य संघ के सचिव शंभू वर्मा, विद्यालय प्रधान जटाशंकर शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि सूर्यगढ़ा को नगर परिषद बने दो साल बीत गये, लेकिन यहां विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. शहरी इलाके में भी लगातार बिजली कट रहा है.

मेंटेनेंस का कार्य सही तरीके से नहीं होने से होती है परेशानी

उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व मेंटेनेंस का कार्य सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण परेशानी हो रही है. हल्की बारिश में भी फॉल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा है. सलेमपुर पावर सब स्टेशन में भी मेंटेनेंस वर्क का अभाव है.

सूर्यगढ़ा में पावर ग्रिड बने तो बन सकती है बात

स्थानीय लोगों के मुताबिक सूर्यगढ़ा में आधा दर्जन पावर सब स्टेशन है. सलेमपुर पावर सब स्टेशन से सूर्यगढ़ा नगर परिषद के अलावे मानिकपुर क्षेत्र एवं धनौरी से पवई तक के ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति होती है. इसके अलावा हैवतगंज पावर सब स्टेशन से मेदनीचौकी क्षेत्र को, कजरा पावर सब स्टेशन से कजरा क्षेत्र को, पीरीबाजार पावर सब स्टेशन से पीरीबाजार क्षेत्र को, रामपुर पावर सब स्टेशन से रामपुर पंचायत के अलावे चानन क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति होती है. शाम्हो पावर सब स्टेशन को भी लखीसराय इलाके से विद्युत आपूर्ति होती है. सभी पावर सब स्टेशन को लखीसराय मेन ग्रिड से अभी विद्युत सप्लाई हो रहा है. अगर सूर्यगढ़ा में 133 केवीए का पावर ग्रिड बने तो समस्या का निदान हो सकता है.

बाले सहायक अभियंता अरविंद कुमार

जरूरत के मुताबिक बिजली मिलने के बावजूद बारिश के कारण फॉल्ट आने से आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से लगातार बाधित हो रही है. सूर्यगढ़ा शहरी क्षेत्र में अभी लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है. फॉल्ट आने की स्थिति में उसे दूर कर जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सीएनजी री-फिलिंग स्टेशन में ग्राहक परेशान

सूर्यगढ़ा. क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सूर्यगढ़ा के कमल ऑयल सेंटर स्थित सीएनजी री-फिलिंग स्टेशन में ग्राहकों को परेशानी हो रही है. री-फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर ओम प्रकाश साह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से मशीन में प्रेशर नहीं बन पा रहा है, जिससे सीएनजी री-फिलिंग का कार्य ठप हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें औद्योगिक कनेक्शन दिया गया है. इसके लिए उन्हें 80 हजार रुपये प्रति माह से अधिक का बिल भुगतान करना होता है. बावजूद इसके विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी बदतर है. हर थोड़ी देर में लगातार बिजली कट रही है. अक्सर लगातार कई घंटे बिजली गुल हो जाती है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें