16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लेवल में पुल निर्माण की ग्रामीणों ने रखी मांग, निर्माण कार्य को कराया बंद

सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव से लेकर बैजनाथपुर रेलवे हाल्ट तक बाईपास जाने वाली लाइन निर्माण कार्य में चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 07 में रेल की पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को पूरे निर्माण कार्य को बंद कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि चांदपीपर गांव से जाने वाली सड़क एनएच 327 ए, एनएच 57 और पूर्वी कोसी तटबंध को जोड़ती है. सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता है. लेकिन रेलवे विभाग द्वारा सड़क में रेलवे पुल निर्माण कार्य मे सड़क के लेबल में पुल नहीं बनाया जा रहा है. रेलवे पुल को गहरा किया जा रहा है. जिससे लोगों को पुल के अंदर से पानी से होकर आवागमन करना पड़ेगा. ग्रामीण लक्ष्मी प्रसाद मंडल, सुभाष कुमार, संतोष कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शनिचर शर्मा, सुमित कुमार, सूरज कुमार, झोली राम, छोटू कुमार, नागेश्वर कुमार, प्रमोद कुमार, हरी नारायण कुमार, हरिलाल कुमार कृष्ण मोहन कुमार, गंगाराम कुमार, रामचंद्र कुमार, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य महिला और पुरुषों का कहना था कि रेलवे निर्माण कार्य कर रहे संवेदक और अधिकारियों को पुल की ऊंचाई सड़क लेवल करने को लेकर कई बार कहा गया. लेकिन संवेदक और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुल की ऊंचाई नहीं बढ़ाने से लोगों को बरसात के मौसम में 05 से 6 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा. आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों का कहना था कि उन लोगों का आवागमन के लिए यह मुख्य सड़क है. घर के नजदीक सड़क होने के बावजूद भी 05 से 06 किलोमीटर की दूरी बेवजह अधिक दूरी तय करना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक रेलवे पुल निर्माण कार्य की ऊंचाई बढ़ाया नहीं जाएगा. तब तक पुल निर्माण कार्य पूर्णत: बंद रहेगा. रेलवे विभाग के इंजीनियर अनुज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को लेकर सड़क के लेवल में पुल की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. ताकि लोगों की आवागमन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें