26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए सरकार को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर विपक्षी दल के नेता अपने कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं गुमराह: मंत्री चिराग पासवान

एनडीए की सरकार मजबूत व स्थिर है, विपक्ष के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, जमुई. एनडीए की सरकार मजबूत व स्थिर है, विपक्ष के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं. उक्त बातें केंद्रीय खाद प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने जिला मुख्यालय स्थित द्वारिका विवाह भवन में कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास पांच साल तक कुछ करने के लिए नहीं है, कार्यकर्ता उन्हें छोड़कर ना चल जाये. इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर उन्हें बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी अगस्त तक बोले हैं, अगस्त के बाद दिसंबर तक बोलेंगे फिर दिसंबर में अगले साल तक के लिये बोलेंगे. ऐसा करते-करते पांच साल गुजर जायेंगे. इसी तरह से विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं को बहला फुसलाकर और उलझा कर रखेगें. मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मेरा जमुई आने का मकसद यहां की जनता को यह विश्वास दिलाना है कि चुनाव से पहले जमुईवासियों से वादा किया था कि जमुई को एक नहीं बल्कि दो सांसद मिलने जा रहा है. उसी उद्देश्य के साथ सांसद के रूप में भी मैं जमुई आता रहा हूं, उसी क्रम को मैं बरकरार रखूं और ऐसे ही मैं जमुई आता रहूं ऐसा मेरा प्रयास है. उन्होंने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके माध्यम से भी जमुई वासियों को क्या-क्या लाभ दिला सकते हैं इस पर भी विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं भले ही पूरे देश के लिए केंद्रीय मंत्री हूं, लेकिन जमुई का रिश्ता मेरा बेटा और भाई का है जो हमेशा बरकरार रहेगा. वहीं नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास करने और जमुई को विकसित जिला बनाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें