मधुबनी. लोगो को आसानी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल-जल योजना के तहत जिले के 11 प्रखंडों के लगभग 125 वार्ड में बोरिंग लगाने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पीएचइडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग से जिन वार्डों का हस्तांतरण किया गया है उसमें से कई ऐसे वार्ड हैं जिसमे अभी तक बोरिंग नहीं लगाया गया है. जिसके कारण नल-जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि पंचायतीराज विभाग से पिछले साल नल-जल योजना के लिए वार्ड सौंपा गया था. विभाग के द्वारा वार्ड का सर्वेक्षण कराने के बाद पता चला कि कई वार्ड में नल-जल योजना का बोरिंग के साथ जलापूर्ति के लिए वायरिंग भी नहीं हो पाया है. विभाग ने इस कार्य के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि मधुबनी डिवीजन के 11 प्रखंडों में से 9 प्रखंड के 72 पंचायत के 125 जगहों पर बोरिंग लगाया जाएगा. रहिका प्रखंड में 9 पंचायत, पंडौल में 7, राजनगर में 3, माधवपुर में 6, बेनीपट्टी में 17, बिस्फी में 9, हरलाखी में 8, जयनगर में 7 व कलुआही में 6 पंचायत में बोरिंग लगाकर लगभग 125 वार्ड में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले महीने तक कार्य का आवंटन होने की संभावना है. कार्य का आवंटन होने के बाद चयनित एजेंसी के द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है