11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर में 10 करोड़ से होगा विकास कार्य

पर्यटन क्षेत्र में विदेश्वर स्थान मंदिर, शांतिनाथ मंदिर एवं कमला नदी पर दो-दो जगह पर रिवर फ्रंट के अधिष्ठापन के लिए स्वीकृत दी गई है. राशि भी आवंटित हो गया है.

झंझारपुर. झंझारपुर में पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य कराया जाएगा. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल अब रंग लाने लगी है. पर्यटन क्षेत्र में विदेश्वर स्थान मंदिर, शांतिनाथ मंदिर एवं कमला नदी पर दो-दो जगह पर रिवर फ्रंट के अधिष्ठापन के लिए स्वीकृत दी गई है. राशि भी आवंटित हो गया है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. 10 करोड़ 78 लाख 250 रूपये से इन जगहों पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्य कराया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्य के लिए निकासी एवं व्यय के लिए भी आदेश दे दी गई है. तकनीकी अनुमोदन 24 जून को किया गया है.

दो स्थानों पर व्यू प्वाइंट का होगा स्थापना

कमला नदी के दो जगहों पर रिवर फ्रंट के तहत व्यू प्वाइंट का स्थापना बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कया जाएगा. यह कार्य 12 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. व्यू प्वाइंट स्थापना के लिए विभाग ने 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए एक करोड़ 9 लाख 9 हजार की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की कर दी गई है. इस योजना में साइट का विकास, पार्किंग एरिया, डेक एरिया, पीसीसी कार्य, वर्टिकल प्लांटेशन, लैंडस्केप फर्नीचर, इलुमेशन सिइनेज, वाटर सप्लाई, एक्सटर्नल एवं इंटरनल विद्युत कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

पर्यटकीय विकास के लिए मिली राशि

झंझारपुर आरएस स्थित शांतिनाथ मंदिर के पर्यटकीय विकास के लिए 4 करोड़ 10 लाख 23 हजार रुपये स्वीकृत हुई है. जिसमें एक करोड़ 23 लाख 55 हजार 700 की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदान की गई है. इसमें मंदिर में साइट का विकास, पार्किंग, टॉयलेट ब्लॉक, घाट का निर्माण, चारदीवारी का निर्माण, वाटर सप्लाई, इंटरनल एवं एक्सटरनल विद्युत कार्य शामिल है.

होगा बाबा विदेश्वर स्थान का विकास

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा विदेश्वर स्थान मंदिर के पर्यटकीय विकास के लिए विभाग द्वारा 5 करोड़ 93 लाख 21 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. जिसमें एक करोड़ 48 लाख 30 हजार 250 रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदान की गई है. इस राशि से मंदिर का साइट का विकास, विवाह भवन का निर्माण, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, शॉप का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, वाटर सप्लाई, एक्सटर्नल एवं इंटरनल विद्युत कार्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें