मेदिनीनगर. शहर के अघोर आश्रम रोड सुदना मुख्य मार्ग पर लीलावती अस्पताल प्रबंधन द्वारा शौचालय की टंकी स्थापित की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर निगम प्रशासन सक्रिय हुआ. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर निगम की इंफोर्समेंट टीम वहां पहुंची. अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुलेआम सड़क पर लगायी जा रही शौचालय की टंकी को जेसीबी से हटा दिया. इसके बाद गड्ढे को भर दिया गया. निगम के सिटी मैनेजर अनुराग कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को सड़क का अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क का अतिक्रमण कर किसी भी तरह का निर्माण करना गैर कानूनी है. इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति व संस्थान के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है