16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल

आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, एनएच पर आवागमन बाधित

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ और पेट्रोल पंप के बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गयी. वैसे पति भी मामूली रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करमा रोड वार्ड नंबर सात रामराजनगर मुहल्ला निवासी रामप्रवेश साहू की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतका का पति रामप्रवेश साहू ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने घर से बाइक पर सवार होकर अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ओवरटेक करने के दौरान उन्हें रौंद दिया. इधर, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया. सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ ही क्षण में परिजन भी वहां पहुंच गये. मुआवजा और कार्रवाई की मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. यूं कहे कि जमकर हंगामा किया. कुछ लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर डिवाइडर की मांग की. साथ ही जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जतायी. काफी देर तक समझाने-बुझाने का दौर चला. इस बीच एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घंटों आवागमन बाधित रहा. अंततः मुफस्सिल थाने की पुलिस ने किसी तरह परिजनों व आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पता चला कि मृतका के दो बेटे व एक बेटी है. बेटा दामोदर कुमार साहू नेशनल फर्टिलाइजर विजयपुर गुना में जॉब करता है, तो विजय साहू डीवीसी में जॉब करता है. बेटी ललिता की शादी हो चुकी है. मृतका के पति रामप्रवेश साहू एनटीपीसी सिंगरौली से सेवानिवृत्त हुए थे. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो मुहल्ले में मातम का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें