गड़खा. गड़खा बाजार-रेवा रोड धर्मशाला के समीप गंडकी नदी पर चल रहे पुल निर्माण को लेकर पुल के बगल में लोगो के आने-जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया था. जिससे लोग पैदल और बाइक से आते-जाते थे, जो शनिवार को हुई तेज बारिश के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया. जिस कारण डायवर्सन में कटाव आ गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. बताते चले की इस गंडकी नदी पर ब्रिटिश काल में पुल का निर्माण कराया गया था, जो बहुत पुराना और जर्जर हो गया था. जिसके बाद सरकार द्वारा नये पुल निर्माण कराने की पहल की गयी. पुल निर्माण को लेकर टेंडर हुआ. पिछले दो तीन माह पहले पुल निर्माण के लिए पुराने पुल को तोड़ा गया और लोगो को पैदल चलने के लिए बगल में एक डायवर्सन बनाया गया था. जिस पर लोग बाइक व साइकिल से आते-जाते थे. शनिवार को यह डायवर्सन वर्षा के तेज पानी बहाव में कट गया. इसी डायवर्सन से लोग गड़खा बाजार की ओर से ब्लॉक, थाना, अस्पताल आदि जाते थे. अब लोगो को दो-तीन किलोमीटर की दूरी तय कर आने-जाने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पर सकता है. जैसे ही इस डायवर्सन के कटने की सूचना मिली गड़खा बीडीओ व सीओ ने उक्त स्थल पर पहुंच मुआयना किया. बीडीओ रत्नेश रवि ने बताया की गड़खा बाजार मे अवस्थित एक पुल कई माह से टूटा हुआ है. जिसके निर्माण के दौरान बगल में एक डायवर्सन बनाया गया है. गंडकी नदी में जलस्तर बढने से पहले से बना डायवर्सन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसको लेकर जनप्रतिनिधि आदि लोगो के साथ बैठक की गयी थी. जिसमे पुल निर्माण में एक दूसरा डायवर्सन बनाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद डायवर्सन तैयार हुआ था. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता को सूचना दी गयी है. वहीं डीएम को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है. एक-दो दिनों में नया डायवर्सन बना दिया जायेगा. जिससे आवागमन फिर से सुचारू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है