14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार से अंग्रेजी शराब बरामद

लंबी दूरी से आने वाली 14038 पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार से लावारिस अवस्था में आरपीएफ ने शराब बरामद किया है.

आरा.

लंबी दूरी से आने वाली 14038 पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार से लावारिस अवस्था में आरपीएफ ने शराब बरामद किया है. पुलिस ने पेंट्रीकार के सभी स्टाफ से बारी- बारी से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने शराब को बरामद कर सीजर लिस्ट के साथ रेल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जहां रेल पुलिस ने बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह उपलब्धि आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक से मिली है. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों और अपराधियों के खिलाफ अपने क्षेत्र में गश्ती की जाती है. उसी गश्ती के दौरान शुक्रवार को गाड़ी संख्या 14038 डाउन पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को सिग्नल में टेक्निकल खराबी के कारण प्लेटफाॅर्म एक पर समय 13.14 बजे खड़ी हो गयी. जिसके पैंट्री कार में लावारिस हालत में पांच पिट्टू बैग तथा एक झोला पाया गया. उक्त झोले के बारे में आस पास के पैंट्री कार स्टाफ से पूछने पर किसी ने भी उक्त बैग के बारे में कुछ नहीं बोला. इसकेे बाद उक्त लावारिस बैग को प्लेटफार्म एक के पश्चिमी एफओबी के यात्री शेड के पास उतारा गया तथा खोलकर देखने पर अंग्रेजी शराब पायी गयी. बता दें कि एक काले रंग के झोला में 10 अदद रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्ककी 750 एमएल समेत भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. जिसकी लागत मूल्य करीब साठ हजार रुपये बतायी जा रही है.

कार पर लदी अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार : बिहिया.

बहोरनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के उमरावगंज पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार पर लादकर ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस को देखकर धंधेबाज कार पर लदी शराब को छोड़कर मौके से भाग निकला. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह को सूचना मिली थी कि गंगा नदी किनारे से भारी मात्रा में शराब लेकर कार पर सवार होकर धंधेबाज जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने उमरावगंज पुल के समीप घेराबंदी की परन्तु पुलिस को देखते हीं धंधेबाज कार पर लदी शराब छोड़कर वहां से भाग निकले. कार की तलाशी लिये जाने पर डिक्की से 14 पेटी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि 14 पेटियों में भरी 8पीएम ब्रांड की फु्रटीनुमा 672 पैकेट समेत कार को जब्त कर लिया गया है. शराब बरामदगी को लेकर कार के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें