13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख नगद समेत आठ लाख के जेवरात व कपड़े की चोरी

स्टेशन रोड सरिया स्थित वर्धमान कुंज अपार्टमेंट के टू बीएचके फ्लैट नंबर 202 से चोरों ने नगदी समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी फल व्यवसायी सरयू प्रसाद सिंह ने सरिया थाना में आवेदन दिया है.

स्टेशन रोड सरिया स्थित वर्धमान कुंज अपार्टमेंट के टू बीएचके फ्लैट नंबर 202 से चोरों ने नगदी समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी फल व्यवसायी सरयू प्रसाद सिंह ने सरिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में बताया गया है कि बीते शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए. पीछे के कमरे का दरवाजा बंद था. शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे नहा धोकर पूजा करने के लिए उक्त कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि उक्त कमरे का पिछला दरवाजा की कुंडी टूटी हुई है. इसके अलावा कमरे में रखे दोनो अलमिरा का लॉक टूटा हुआ था. वहीं समान अस्त-व्यस्त था. परिजनों ने जब पूरे समान की जांच की तो पाया कि गोदरेज में रखे एक लाख रुपये नगदी व 5 लाख मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात और दो ट्रॉली बैग में रखे लगभग 2 लाख रुपए के कीमती कपड़े समेत कुल आठ लाख रुपए की सम्पत्ति की चोरी हो गयी है. घटना की सूचना सरिया थाना को दी गयी. सूचना पाकर सरिया थाना के एएसआई भरत सिंह सिकरीवाल सदलबल वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसे लेकर सरिया थाना में आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि एक दिन पूर्व भी सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह में भी बंद घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा डेढ़ लाख की सम्पत्ति की चोरी कर चलते बने थे. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग चिन्तित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें