बोकारो. बीएसएल की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वालों के खिलाफ सिक्योरिटी विभाग का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. अभियान के दौरान सेक्टर-12 व सेक्टर-03 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यहां बीएसएल की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था. नगर सेवा की सिक्योरिटी विभाग ने अभियान के दौरान अवैध निर्माण को तोड़ा. साथ हीं, अवैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी. विभाग को जानकारी मिली कि बीएसएल की जमीन पर बिना अनुमति के अवैध ढंग से निर्माण कराया जा रहा है. नगर सेवा विभाग के अधिकारी सुरक्षा विभाग की टीम के साथ दोनों स्थानों पर बारी-बारी से पहुंचे. पूछा कि किसकी अनुमति से निर्माण हो रहा है. कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों की छंटनी बंद हो : बीके चौधरी
बोकारो.
बीएसएल में 11 जुलाई को आहूत हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को नन एनजेसीएस यूनियन की ओर से प्लांट में जनजागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान सेंटरिंग प्लांट के केंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों से संवाद किया गया. वहीं, जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन मेडिकल जांच के नाम पर मनमाने तरीके से ठेका मजदूरों की छंटनी बंद होना चाहिए. बीएसएल प्रबंधन मजदूरों के साथ अन्याय कर रहा है. जनता मजदूर सभा के महामंत्री संदीप कुमार आस ने कहा कि 11 को एक-एक मजदूर प्लांट से दूर रहने का संकल्प लें. संवाद में मजदूरों ने प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, सीके एस मुंडा, तुलसी साव, रामा रवानी, शशिकांत, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार साह, आई अहमद आदि मौजूद थे.,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है