29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

196 का किया गया चयन, 25 को मिला नियुक्ति पत्र, 318 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

चास में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में शामिल हुई 22 कंपनियां, अगस्त व सितंबर में भी जिला में रोजगार मेला आयोजित होगा.

बोकारो. झारखंड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में शनिवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से चास आइटीआइ चास परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने किया. मेले में कुल 22 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कुल 196 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. ऑन स्पॉट 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला. जबकि 318 अभ्यर्थी शार्टलिस्टेड हुए. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि उद्देश्य योग्यता व क्षमता के अनुसार रोजगार व आजीविका के श्रोतों से जोड़ना है. अपर नगर आयुक्त चास श्री कुमार ने कहा कि रोजगार मेला में नियोजकों व अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म मिलता है. श्री मंजित ने कहा कि अगस्त व सितंबर में भी जिला में रोजगार मेला आयोजित होगा. संचालन श्वेता रंजन व धन्यवाद ज्ञापन किशोर कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर आइटीआइ प्राचार्य शिव कुमार प्रसाद, जिला कौशल समन्वयक संतोष चौधरी, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें