फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 18. अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम ने सदर बाजार का लिया जायजा. प्रतिनिधि, जमालपुर कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के नाले पर से अतिक्रमण हटाने के लिए गठित आठ सदस्य टीम ने शनिवार को सदर बाजार क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान एक बार फिर अतिक्रमण कारियों में हलचल मची रही. कर प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने सदर बाजार क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. टीम ने बताया कि इस दौरान लगभग तीन दर्जन दुकानदारों और व्यवसायियों को चिह्नित किया गया. जिसके द्वारा अपनी दुकान नगर परिषद के नाले पर तक विस्तारित कर अतिक्रमण किया गया है. ऐसे लोगों की सूची कार्यालय को सौंप गई है. जिन लोगों ने अस्थाई रूप से नगर परिषद के नाले पर अपनी दुकान सजाकर अतिक्रमण किया है, उन्हें 5 हजार रुपए तथा जिन लोगों ने स्थाई रूप से नगर परिषद के नाले पर दुकान सजाकर अतिक्रमण किया है, उन्हें 20 हजार रुपए का जुर्माना किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को टीम कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरेगी. बता दें कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के नाले पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध आठ सदस्य टीम का गठन किया गया है. जो वार्ड संख्या 12, 18 और 21 का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है