प्रतिनिधि, खगड़िया शादी का झांसा देकर युवती के साथ प्रेमी ने तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. यौन शोषण करने वाले युवक ने युवती को दिल्ली घुमाया. पीड़ित युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही प्रेमी परिवार के साथ फरार हो गया. पुलिस आरोपित प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को माड़र निवासी मो अमजद पहले प्यार का इजहार किया. युवती व अमजद के बीच रात घंटों बात होने लगी. किसी को भनक तक नहीं लगी. एक दिन प्रेमी ने युवती को पहले खगड़िया के एक होटल में बुलाया. दोनों एक-दूसरे के साथ होटल में जीने मरने की कसमें खायी. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कहा कि बीते 21 अप्रैल 2024 को शादी के लिए अमजद एक होटल में बुलाया. जहां जबरदस्ती मो अमजद ने शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन शादी नहीं की. उसके बाद शादी करने की बात पर कतराते रहा. पीड़िता ने बताया कि बीते 25 मई को फिर शादी के लिए दिल्ली ले गया. दिल्ली में भाड़े की मकान में दोनों रहने लगे. बताया कि दिल्ली में भी युवक ने शारीरिक संबंध बनाते रहा. 19 जून की सुबह काम करने की बहाने घर से निकल गया. देर शात तक नहीं लौटा, तो मोबाइल पर फोन किया, तो अमजद का मोबाइल ऑफ बताया. घर फोन किये तो पता चला कि युवक माड़र में रह रहा है. बताया कि युवक यौन शोषण कर दिल्ली से अकेले छोड़ फरार हो गया. बताया कि बिना टिकट ही किसी तरह 25 जून को सुबह घर पहुंची. पीड़िता ने घटना मां को बतायी. आरोपित युवक ने अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे रहा है. इधर, महिला थाने में आरोपित युवक के विरूद्ध कांड संख्या 29-2024 दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है