24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपूर्णता अभियान का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

आकांक्षी कार्यक्रम के तहत छह सूचाकांकों को लेकर किया गया

कुरसेला. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को नीति आयोग भारत सरकार से संचालित संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया. आकांक्षी कार्यक्रम के तहत छह सूचाकांकों को लेकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग के उपसचिव विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार, प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा लवली कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख ने नीति आयोग के उपसचिव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने किया. बीपीआरओ शांतनु ठाकुर ने कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड के विशेषताओं और महत्व का विस्तार से चर्चा किया. संपूर्णता अभियान के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के छह सूचकांकों के तहत स्वास्थ्य विभाग को दो सूचकांक यथा प्रथम तिमाही में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच एवं 09 से 11 माह बच्चों का टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं के पूरक पोषण की उपलब्धता शामिल बताया गया. कृषि विभाग का एक सूचकांक सोशल हेल्थ कार्ड का वितरण निर्धारित रखा गया. शिक्षा विभाग का दो सूचकांक में माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की सुविधा सुनिश्चित कराने के अलावा बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना शामिल हैं. उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व पंचायतों के प्रतिनिधि से सहयोग करने के आग्रह किया गया. उप सचिव ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत तीन माह तक प्रत्येक दिन गतिविधि का संचालन करें. निर्धारित लक्ष्य को हाल में पुरा करना सुनिश्चित करें. सभागार परिसर में जिविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग के लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया. रिलिविंग फंड प्राप्त जीविका दीदियों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का का उप सचिव ने अवलोकन किया. मौके पर उप प्रमुख रंजीत महतो, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि सहित प्रखंड के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें