बांका. समाजसेवी नवीन कुमार भगत उर्फ प्रदीप भगत ने युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय को लिखित रुप से आवेदन देकर जिला स्थित नेहरु युवा केंद्र में अनियमितता की शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन के जरिये बताया कि विगत अगस्त 2023 से संचालित योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है. गलत बिल व भेंडर बनाकर सरकारी राशि की भारी लूट-खसोट किया जा रहा है. उन्होंने मंत्रालय स्तर से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बताया कि जिला युवा अधिकारी के कार्यालय में हमेशा ताला बंद रहने की वजह से युवाओं को संचालित कार्यक्रम व योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. इसीलिए नियमित रुप से कार्यालय का संचालन व अनियमितता की जांच की मांग की है. अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त धोरैया. थाना क्षेत्र के डूमरजोर बालू घाट से धोरैया पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती पदाधिकारी विनयकांत ने पुलिस बल के सहयोग से दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया. जांच के क्रम में पाया गया कि बाढ़ से बचाव के लिए गेरूआ नदी के तटबंध में बोर से बालू भरकर तटबंध के किनारे देने के लिए ट्रैक्टर से बालू लोड कर उठाया जा रहा था. पुलिस को देखकर मजदूर फरार हो गये. दोनों बालू लदे ट्रैक्टर को धोरैया थाना परिसर में रखा गया है. इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है