पंजवारा. खेतों में सिंचाई के लिए कई दशक पूर्व बनाये गये कचमचिया पंजवारा सिंचाई नाला के अतिक्रमण की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बाराहाट के अंचलाधिकारी विकास कुमार ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लिया है. इसकी जांच के लिए शनिवार को अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को पंजवारा भेजा गया. राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने उक्त जमीन का भौतिक निरीक्षण, वीडियोग्राफी किया व आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं सीओ विकास कुमार ने इस मामले में बताया कि सिंचाई नाला अतिक्रमण मामले की जांच करायी गयी है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार पंजवारा बाजार होकर कचमचिया से धोरैया प्रखंड तक वर्षों पूर्व खेतों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक सिंचाई नाला का निर्माण किया गया था. लेकिन लोगों की बढ़ती महत्वाकांक्षा से नाले का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है. लोगों ने करीब एक किलोमीटर नाला को भरकर कच्ची सड़क बना दिया है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हुआ है, साथ ही जल जमाव की समस्या भी तेजी से बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है