26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर जाम

प्रखंड के मांझा के ग्रामीणों ने शनिवार को पूर्व के चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर एनएच -122 बी बछवाड़ा-हाजीपुर मुख्य पथ को मोहिउद्दीननगर पश्चिम चौक के पास जाम कर दिया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मांझा के ग्रामीणों ने शनिवार को पूर्व के चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर एनएच -122 बी बछवाड़ा-हाजीपुर मुख्य पथ को मोहिउद्दीननगर पश्चिम चौक के पास जाम कर दिया. नेतृत्व समाजसेवी राम मोहन राय ने किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. तदुपरांत जाम स्थल पर सभा का संचालन सरपंच मीना देवी व राम बहाल सहनी ने किया. इस दौरान आंदोलनकारियों का कहना था कि एक साजिश के तहत मांझा गांव में चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को करीमनगर पंचायत की अन्य जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया. किन कारणों से पूर्व के चयनित भूमि पर तकनीकी टीम ने निर्माण कार्य रद्द किया, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. नव चयनित स्थल पर दस दिनों पूर्व रात के अंधेरे में चोरी-छुपे दर्जनों हरे भरे पेड़ों को काटा गया. जब हरे पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की गई, तो अब तक इस पर कोई जांच की गई न ही प्रशासनिक कार्रवाई हुई. जनहित को देखते हुए पूर्व चयनित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश जब तक आधिकारिक स्तर से जारी नहीं किया जाता है और हरे भरे पेड़ को काटने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जाम स्थल पहुंच कर अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पर जुटे थे. इस दौरान आमजन व एनएच निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ी. इस मौके पर भगवान राय, सुनीता देवी, बलेश्वरी देवी, संगीता देवी, रीता देवी, माला देवी, धर्मशिला देवी, रघुवीर सहनी, प्रदीप सहनी, श्रवण कुमार, मो. शमशाद खान, प्रमोद राय नरेश दास, विजय सहनी, सुनील पासवान, राम पुकार सहनी, अजीत सहनी, भुनेश्वर राय, प्रभाष कुमार राय, जगदीश सहनी, गजेन्द्र रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें