वारिसनगर : प्रखंड के मथुरापुर मुहल्ला स्थित निजी विद्यालय में शनिवार को बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर के बैनर तले बैठक की गई. अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने की. संचालन विष्णुदेव महतो ने किया. इसमें नल-जल योजना में चयनित अनुरक्षकों का बकाया मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की गई. नल-जल योजना के उपभोक्ताओं से तीस रुपये प्रति माह वसूली कराने, नल-जल योजना में उपभोक्ताओं से बकाया राशि का भुगतान कराने में प्रशासनिक सहयोग देने, योजना में चयनित अनुरक्षकों को नियमित करने की मांग उठायी गई. नल-जल योजना में चयनित अनुरक्षकों को व्यक्तिगत बैंक खाता पर भुगतान कराने की मांग रखी गयी. इसके अलावा चयनित अनुरक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने को लेकर आवाज उठायी गयी. नल-जल योजना नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षककर्मी का भी बकाया मानदेय का भुगतान जल्द कराने व इन्हें नियमित करने की बातें कही गई. मौके पर मो. साबिर, राजेश राय, रामचंद्र पासवान, मुकेश कुमार महतो, रमेश कुमार, कृष्णदेव महतो, रूपेश कुमार, रामईश्वर राय, संजय राय, अभिषेक रंजन, सुजीत कुमार, विजय कुमार राय, संजीव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी, अशोक कुमार झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है