मोहिउद्दीननगर : दिवंगत सैनिक रजनीश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को सुलतानपुर गांव पहुंचा. जहां एक झलक पाने के लिए क्षेत्र के कोने-कोने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पत्नी अंशु, अबोध पुत्र लड्डू, वृद्ध पिता पतिराम सिंह व परिजन बदहवास थे. इससे पूर्व सैनिक का शव जब दिल्ली से पटना पहुंचा उसे दानापुर सैनिक कैम्प ले जाकर सैन्य औपचारिकताएं पूरी की गई. तदुपरांत सैन्य अधिकारियों व जवानों की देखरेख में सुलतानपुर लाया गया. जहां भारत माता की जय व रजनीश अमर रहे का अनुगूंज होता रहा. सभी की आंखें नम थी. रजनीश की गंभीरता, मृदुभाषी व मिलनसारिता व देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की चर्चा लोग रुंधे गले से कर रहे थे. सैनिक के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश ने एक समर्पित सैनिक को खो दिया है. विधायक ने सैनिक के अर्थी को कंधा दिया. सुलतानपुर गंगा तट पर सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ के साथ सैनिक को अंतिम विदाई दी. गौरतलब है कि सैनिक रजनीश की मौत प्रोन्नति प्रशिक्षण के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण जालंधर में शुक्रवार को हो गई थी. इस मौके पर पिंकू सिंह, धर्मेंद्र साह, रंधीर भाई, पूर्व सरपंच फूल कुमारी देवी, प्रो. भारतेंदु सिंह, रवीश कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, सोनू कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है