21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्कूलों में बच्चों को कराया जायेगा तिथि भोजन

मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया जायेगा.

दरभंगा. मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया जायेगा. पोषण संबंधी नये आयाम को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत शिक्षण सप्ताह उत्सव के तहत बच्चे तिथि भोजन करेंगे. इस आशय का आदेश मध्यान्ह भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश के आलोक में जारी किया है. कहा है कि मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में ””””स्नेह भोजन””””, असम में ””””संप्रीति भोजन””””, आंध्र प्रदेश एवं पंजाब में ””””प्रीति भोजन””””, कर्नाटक में ””””शैलेगामी नाबु नीबु””””, एवं पुडुचेरी में ””””अन्नदानम”””” योजना के तहत विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों को भोजन कराया जाता है. तिथि भोजन का आयोजन विद्यालयों में किसी विशेष अवसर यथा राज्य स्थापना दिवस, राष्ट्रीय नायकों का जन्मदिन, छात्र- शिक्षक के जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण तिथियां पर किया जा सकेगा. भोजन के मेनू में चावल, गेहूं, श्रीअन्न, फलिया, दालों के साथ-साथ हरी पत्तेदार सब्जी शामिल होगा. जंक फूड एवं बासी खाना किसी भी परिस्थिति में नहीं देना है. निदेशक ने विद्यालयों में तिथि भोजन के आयोजन से स्थानीय स्वाद एवं पसंद का ध्यान रखना को कहा है. खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने में पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक के दौरान तिथि भोजन के आयोजन के संबंध में चर्चा करने को कहा है. 100 दिनों के दैनिक कार्यक्रम में काम से कम एक दिन तिथि भोजन का आयोजन विद्यालय में करने के निर्देश दिए हैं. इस आलोक में मध्यान भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार ठाकुर ने कार्रवाई करने को कहा है. तिथि भोजन को लेकर समय सारणी तैयार करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें