गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार को 5 मंजिला आवासीय इमारत ढह गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव ने जानकारी दी कि 5 मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली. हमें बताया गया कि कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं. अबतक 7 शव निकाले गए हैं. एक व्यक्ति को भी निकाला गया है जो जिंदा है. हम यह नहीं बता सकते कि कितने और पीड़ित फंसे हुए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
सूरत के डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि पिछले 12 घंटे से बचाव अभियान चल रहा है. एक महिला को बचा लिया गया है और 7 शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. हम मलबा साफ कर रहे हैं.
सुनाई दी चीखें
घटना शनिवार दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई. इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था. आयुक्त ने बताया कि करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे. जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दे रहीं थीं. सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी भी पुलिस, अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.