राजद के अनुसार जन सुराज भाजपा की बी टीम
संवाददाता,पटना
प्रदेश राजद के एक कथित पत्र काे लेकर जन सुराज के नेता उत्साहित दिखे. जन सुराज की ओर से कहा गया कि राजद अपने नेता और कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में लगातार शामिल हाेने को लेकर चिंतित है. दूसरी ओर, राजद ने कहा कि यह फर्जी पत्र है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिस पत्र का हवाला दिया जा रहा है, वह पूरी तरह फर्जी है. राजद ने ऐसी कोई चिट्ठी जारी नहीं की है. वायरल पत्र के अनुसार राजद के प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पांडेय हैं. जन सुराज का गठन राजद को कमजोर करने एवं भाजपा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. पत्र के अनुसार सब लोगों को यह जान लेना चाहिए कि जन सुराज भाजपा की बी टीम है और देश के धर्मावलंबी लोगों द्वारा संचालित तथा वित्त पोषित है. पत्र में राजद ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी बहकावे में नहीं आएं. पार्टी ने नसीहत देते हुए कहा कि जिन लोगों को लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र, बाबा साहेब आंबेडकर, डाॅ राम मनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, डाॅ पेरियार, महात्मा ज्योति राव फूले, जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण के विचारों से वास्ता है, वे दल विरोधी कार्य नहीं करें. ऐसा पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है