रालोमो की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न संवाददाता, पटना राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय नहीं था. इस कारण बिहार में एनडीए की सीटें कम हुईं और जीत का अंतर भी कम हो गया. इसे एनडीए की उच्च स्तरीय बैठक में रखा जायेगा ताकि, विधानसभा चुनाव की रणनीति मुकम्मल तरीके से बनायी जा सके. पटना के दारोगा राय भवन में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में ये तथ्य सामने आये हैं. और भी कई बातें हैं, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. इससे कटुता बढ़ेगी . पार्टी की मांग है कि एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लगातार हो. एक सवाल के जवाब में कहा कि वे हारे या उन्हें हराया गया, ये सभी जानते हैं. एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजकर मंत्री बनाये जाने के सवाल पर कहा कि ये उनका विषय नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है