फोटो है, 6 निरसा 8 में घटनास्थल पर पलटी कैश वैन. एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी गांव के पास हुई घटना, मुआवजे को लेकर धरना पर बैठा गृहस्वामी बेनागड़िया. एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी गांव में एटीएम कैश वैन शनिवार को अनियंत्रित होकर एक घर से टकराने के बाद पलट गयी. इस घटना में मो अंसारी के घर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कैश वैन पर सवार एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एटीएम कैश वैन अपराह्न लगभग दो बजे शंकरडीह से कंचनडीह जाने वाली सड़क किनारे मो अंसारी के घर से टकरा गयी. मो अंसारी क्षतिपूर्ति देने की मांग को लेकर घटनास्थल पर बैठ गया. सूचना पाकर एमपीएल ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है