15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीड़बांध में बड़े पैमाने पर हो रही थी अवैध लॉटरी की छपाई

एसडीपीओ ने किया खुलासा सात के खिलाफ मामला दर्ज, शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने की थी छापेमारी

एसडीपीओ ने किया खुलासा सात के खिलाफ मामला दर्ज

शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने की थी छापेमारी

प्रेस कॉनफ्रेंस में जानकारी देते निरसा डीएसपी.

निरसा थाना के मुगमा स्थित हिड़बांध बस्ती स्थित कुंदन नामक व्यक्ति के मकान में भारी पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट की छपाई हो रही थी. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी शनिवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने निरसा थाना में प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ के अनुसार इस संबंध में निरसा थाना में कुंदन कुमार, श्रीकांत प्रसाद विद्यासागर कॉलोनी, पिंटू साव लक्ष्मीनगर निरसा, नंदकिशोर साव विद्यासागर कॉलोनी, आकाश वर्मन कुमारधुबी, विपिन सिंह निरसा कांटा व मासूम अंसारी के खिलाफ भादवि की धारा 318 (4), 61(2), बीएनएस 2023 व 7-9 लॉटरी विनियम अधिनियम-1998 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, अनि विकास कुमार, शिल्पी भगत, ललिता कुमार सोरेन, मुकेश कुमार महतो, बचन राम, अशोक सोरेन, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल थे. विदित हो कि शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने हीड़बांध के एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर सहित कई सामान जब्त किया था.

क्या-क्या हुआ जब्त : तीन पेपर कटिंग मशीन, स्टेप्लर, सीपीयू, मॉनिटेर, लैपटॉप, की-बोर्ड, माउस, आठ प्रिंटर मशीन, एक डायरी तथा छपा हुआ भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बताया जाता है कि हिड़बांध निवासी मो आफताब की गाय चरने के दौरान वहां बनाये गये एक मकान के चाहरदीवारी के अंदर घुस गयी थी. चहारदीवारी के अंदर नंगे तार के संपर्क में आने से गाय की मौत हो गयी थी. शुक्रवार की शाम मो आफताब अपनी गाय को खोजते हुए चहारदीवारी के अंदर गया, तो गाय को वहां मृत पाया. वहां मकान पर कोई मौजूद नहीं था. उसने निरसा पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि चहारदीवारी के अंदर बने आवास में कौन रहता है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. लोगों ने कहा कि रात में कुछ लोग वैन से आते हैं और सुबह होते ही चले जाते हैं. पुलिस को शंका होने पर टीम गठित कर देर रात 11 बजे छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. वहां भारी मात्रा में छपा हुआ अवैध लॉटरी टिकट के अलावा आठ प्रिंटर मशीन, लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें