Indian Railways News: अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में टीटीई की मनमानी नहीं चलेगी. कोई टीटीई अगर निजी स्वार्थ के कारण किसी यात्री को जानबूझकर परेशान करते हैं. तो वे तुरंत पकड़े जायेंगे. रेलवे ने इस तरह की घटना व शिकायतों पर नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स की शुरुआत की है. सोनपुर रेल मंडल की तरफ से शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स से संबंधित एक क्यूआर कोड सभी जगहों पर लगा दिया है.
एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे में ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स
इसके जरिए टीटीई को अपनी ड्यूटी, टिकट जांच व जुर्माना वसूली आदि का पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करना है. उन्हें अपनी तस्वीर भी पोस्ट करनी है. इसके जरिए कम से कम दो दिन का ब्योरा अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स चलाया जा रहा है. इसे लेकर एक विशेष क्यूआर कोड तैयार कराया गया है, जिसे मुजफ्फरपुर समेत सोनपुर रेल मंडल के अधीन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर लगाया गया है. जहां बाकी है, उन स्टेशनों पर भी आने वाले दिनों में लगा दिया जाएगा.
ALSO READ: बिहार की फर्जी डिग्री बनाकर प्रैक्टिस कर रहे होम्योपैथी डॉक्टर, गुजरात में 62 नकली चिकित्सक गए जेल
एक क्लिक में टिकट जांच से जुड़ी जानकारी ले सकेंगे आम यात्री
सीनियर डीसीएम ने बताया कि क्यूआर कोड से रेलवे के अधिकारी के साथ आम यात्री भी टिकट चेकिंग की जानकारी और पूरा ब्योरा ले सकते हैं. क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चलेगा कि कौन टीटीई कहां, कितने यात्रियों को टिकट निर्गत किया. साथ ही किस स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है, उसकी भी जानकारी मिलेगी.
टिकट जांच में फर्जीवाड़ा नहीं कर सकते हैं टीटीई
टीटीई बड़े स्टेशनों पर टिकट चेकिंग तो करते हैं, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग नहीं हो पाती, जिसका फायदा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री उठाते हैं. इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है. अब ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स से टीटीई को अपनी भौतिक स्थिति की जानकारी अपलोड करनी होगी, जिसकी निगरानी मुख्यालय से की जाएगी.