21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: बिहार की ट्रेनों में चोरों का आतंक, जेब से लेकर बर्थ तक से ऐसे उड़ा ले जाते हैं सामान…

पटना जंक्शन पर और इस रूट की ट्रेनों में चोरों का आतंक है. पलक झपकते ही ये चोर आपके सामान को गायब कर सकते हैं. जानिए इन घटनाओं को....

Bihar Train News: अगर आप बिहार में ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो जरा सावधानी से अपनी यात्रा करें. इन दिनों ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म पर चोर व झपटमार काफी ज्यादा सक्रिय हैं. ट्रेन की बोगी में भी ये चोर सामान्य यात्री के रूप में सवार होते हैं. हो सकता है आपके आसपास ही ये बैठा हो और आपके सामान पर इसकी नजर गड़ गयी हो. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जब थोड़ी सी लापरवाही रेल यात्री को भारी पड़ जाती है और पलक झपकते ही उनका सामान गायब हो जाता है. लैपटॉप बैग और जेब में या बर्थ पर रखे मोबाइल पर भी इन चोरों की नजर होती है. ऐसे कुछ ताजा उदाहरण सामने आए हैं जिसे पढ़कर अन्य लोगों को भी सतर्क रहकर यात्रा करने की जरूरत है.

ट्रेन की बर्थ पर रखे लैपटॉप व अन्य सामान की चोरी

पश्चिम बंगाल के रहने वाले ऋषिकेश सरकार के लैपटॉप, चार्जर, टैब व अन्य सामान की चोरी उनके बर्थ से हो गए. वे ट्रेन से जयपुर जंक्शन से अलीपुरद्वार जंक्शन जा रहे थे. उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. खास बात यह है कि उनके लैपटॉप का लास्ट लोकेशन पटना का बुद्धा कॉलोनी इलाके का दिखा है. इससे स्पष्ट है कि लैपटॉप व अन्य सामान को बुद्धा कॉलोनी में रहने वाले किसी शख्स ने चोरी की है. रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ALSO READ: VIDEO: ‘उ टीक वाला जो है…हां गिरिराज सिंह, चौबे जी का दिमाग घसक गया’ जदयू MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल

बर्थ पर रखा लैपटॉप बैग गायब

इसी प्रकार का एक और मामला सामने आया है जहां पोस्टल पार्क रोड नंबर एक निवासी निखिल भारती के लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन की बर्थ से हो गयी. लैपटॉप बैग में तीन हजार रुपये भी थे. वे पटना से दिल्ली जा रहे थे. इस संबंध में पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है.

मोबाइल चोर से भी रहें सावधान

पटना जंक्शन पर और ट्रेन के अंदर झपटमार और मोबाइल चोर भी सक्रिय हैं. ये यात्रियों के फोन या सोने की चेन लेकर भागते हैं. पंजाब मेल से वर्धमान से सहारनपुर तक की यात्रा कर रहे रेल यात्री कैफ विश्वास का मोबाइल फोन उनके बर्थ से किसी ने चोरी कर ली. उन्हें इस बात की भनक भी नहीं लगी. हल्की सी लापरवाही उन्हें महंगी पड़ गयी. इधर, समस्तीपुर के लखनीपुर महेशपट्टी के मुकेश कुमार का मोबाइल बदमाशों ने पटना जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान निकाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें