21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

एंबुलेंस कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी विगत 20 जून 2024 से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

लखीसराय. एंबुलेंस कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी विगत 20 जून 2024 से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान जिले के सभी एंबुलेंस को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर्मी धरना प्रदर्शन में डटे हुए हैं. इधर, संबंधित मांगें पूरी करने के बजाय 102 एंबुलेंस के संचालक संस्था पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जिले के तीन एंबुलेंस कर्मियों को शुक्रवार को नोटिस भेज कर पटना कार्यालय बुलाया है. 24 घंटे के भीतर सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसमें सीएचसी सूर्यगढ़ा के 102 एंबुलेंस वाहन संख्या बीआर-01पीपी-0517 के चालक सह संघ के जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार, एंबुलेंस संख्या बीआर-01 पीएन-8195 के ईएमटी शरमित कुमार एवं सदर अस्पताल के 102 एंबुलेंस वाहन संख्या बीआर-01पीपी-1013 के ईएमटी धर्मवीर कुमार शामिल हैं. इन लोगों पर 102 एंबुलेंस के अन्य कर्मियों को धमका कर एवं बरगलाकर सेवा बाधित रखने का आरोप कंपनी द्वारा लगाया गया है. कंपनी ने 26 जून को जनहित में हड़ताल स्थगित कर तत्काल एंबुलेंस का परिचालन आरंभ करने तथा सभी समस्याओं एवं विसंगतियों के संबंध में संघ के शीर्ष नेतृत्व तथा संस्था के मध्य द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया था. इसके बावजूद अभी तक 18वें दिन भी हड़ताल जारी है. नोटिस में 24 घंटे में कार्यालय में सशरीर पहुंचने का निर्देश शामिल है. इधर, हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों ने श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, रविवार को सदर अस्पताल धरना स्थल पर पहुंचकर धरना पर बैठे एंबुलेंस चालकों के समर्थन में माकपा के जिला सचिव मोती साह, वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने पहुंचकर आवाज को बुलंद किया. इन लोगों ने सीटू के राज्य एवं केंद्र स्तर के पदाधिकारी तक उनके मामले को उठाने को लेकर आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें