15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन से आज हटेगा अतिक्रमण

रेलवे की जमीन से आज हटेगा अतिक्रमण

रेलवे की जमीन से आज हटेगा अतिक्रमण, पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की हुई प्रतिनियुक्ति सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के विकास कार्य में रुकावट बन रही दुकानें आज हटाई जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बख्तियारपुर के सीओ शुभम कुमार, राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी व पुलिस पदाधिकारी के रूप में सिमरी बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष को प्राधिकृत किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह की ओर से दोनों दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आपसी समन्वय स्थापित कर आठ जुलाई को समय से पहुंचते हुए सुबह दस से शाम चार बजे तक रेलवे की जमीन को खाली कराना सुनिश्चित करें. वहीं थानाध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर को निर्देश दिया कि अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिस बल प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें. यहां बता दें कि रेलवे ने सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ को पत्र लिखकर स्टेशन विकास के लिए रेलवे की जमीन को खाली कराने का अनुरोध किया था. पत्र के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह ने रेलवे की जमीन को खाली कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है. दिया जा चुका है नोटिस आईओडब्लू स्नेह रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन विकास कार्य में रुकावट बन रहे कई लाइसेंसी दुकानों को हटाने के लिए बीते दिनों नोटिस थमा दिया था. वहीं दुकानदारों से मिलकर वार्ता करते उन्हें खुद से जगह खाली कर लेने का अनुरोध किया. वार्ता के दौरान यह भी कहा कि खुद से जगह खाली नहीं करेंगे तो स्टेशन विकास कार्य में हो रहे विलंब को देखते हुए आठ जुलाई को अतिक्रमण हटाया जायेगा. सरकुलेटिंग एरिया में लहरेगा तिरंगा झंडा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के न्यू बिल्डिंग का कार्य प्रगति पर है. बताया जाता है कि अतिक्रमण की वजह से रेलवे के कई कार्य नही हो पा रहे है. जिसमें सरकुलेटिंग एरिया का बॉउंड्री वॉल से लेकर गेट निर्माण तक शामिल है. अतिक्रमण हटने के बाद इन काम मेंं गति आएगी. वहीं न्यू सरकुलेटिंग एरिया में तिरंगा झंडा भी लहराएगा. सरकुलेटिंग एरिया में झंडा लगाने के लिए फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है. जल्द ही वहां पर झंडा लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें