11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान व्यवसाई को लाठी डंडे से पीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

किराना दुकान व्यवसाई को लाठी डंडे से पीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

गुस्साए व्यवसायियों ने घंटों किया सडक जाम, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन, छानबीन कर रही पुलिस बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के तेलियाहाट बाजार में रविवार को किराना दुकान व्यवसाई के साथ मारपीट करने पर बाजार के मुख्य व्यवसाई आक्रोशित हो गए व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार दलबल के साथ पहुंचे व प्रदर्शन कर रहे व्यवसाईयों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने. सड़क पर टायर जलाकर जमकर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद सड़क जाम स्वत: हटा लिया गया. प्रदर्शनकारी उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. दोनों तरफ से मारपीट के बाद व्यवसाईयों में भय का माहौल बना हुआ है. एक दूसरे पर लगा रहे आरोप घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष के बथनाही वार्ड संख्या नौ निवासी दिनेश यादव के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम मछली खरीदने के लिए तेलिया हाट बाजार गया था. सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर मछली खरीद रहा था. घर जाने के दरमियान ललन भगत की डीपू के पास जैसे पहुंचा पीछे से विपक्षी सफी, नूर व स्वाफी सहित अन्य ने उनके साथ गाली-गलौज करते मोटरसाइकिल से उतार कर कॉलर पकड़ लात घुसा व फाइट से जमकर मारपीट किया. रोशन विपक्षी पर सोने की चेन भी छिनने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के कुसमी वार्ड नंबर आठ अली असगर ने आवेदन देते कहा कि शनिवार की शाम पांच बजे शम उनका भांजा तेलियाहाट बाजार में किराने की दुकान चला रहा था. इसी क्रम में दुकान के आगे रमेश यादव आया एवं मोटरसाइकिल लगा दिया. मोटरसाइकिल दुकान से हटाने कहा इसी पर रमेश ने कहा हम बाइक नहीं हटाएंगे. इसको लेकर आपस में बता-बती हो गया व धमकी दिया की रविवार को आकर तुमको बताएंगे. फिर बदले की भावना से रविवार दोपहर को रमेश यादव के साथ पांच नकाबपोश बदमाश दुकान पर आया व दुकान में घुसकर लाठी, डंडा, हरबे हथियार के बल पर अब्दुल कादीर के साथ मारपीट करने लगा. आवेदन में फायरिंग की बात भी बताई गयी है. हालांकि घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरा में दुकानदार अब्दुल कादीर मोबाइल देख रहा है. उसके बाद एक-एक करके युवक दुकान में घुसकर व्यवसायी के पास पहुंचा व उन्हें लाठी डंडा, बेल्ट, बांस से मारपीट करने लगा. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल कर आरोपियों की सिनाख्त में जुट गयी है. इधर सड़क जाम रहने से राजगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने फायरिंग की बातों से इंंकार किया. फोटो – सहरसा – सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करतें ग्रामीण फोटो – सहरसा – सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना का स्क्रीन शॉट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें