जमशेदपुर :
पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल में चल रहे मोक्ष वाहन सरायकेला में एक टेलर से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. उसके बाद मोक्ष वाहन के संचालक फुरिडा एजेंसी द्वारा उस एंबुलेंस को एमजीएम अस्पताल के पार्किंग में लाकर खड़ा कर दिया गया था. अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने एंबुलेंस बनवाने का निर्देश दिया था. 15 दिन बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं बन पाया. इस कारण अस्पताल से शव लेकर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को बाहर से एंबुलेंस लेकर जाना पड़ रहा है. जिससे अधिक पैसा भी देना पड़ रहा है. अधीक्षक ने कहा कि एजेंसी के द्वारा जल्द से जल्द एंबुलेंस को नहीं बनवाया जाता है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि संस्था के साथ हुये एग्रिमेंट के अनुसार उस क्षतिग्रस्त मोक्ष वाहन को एजेंसी के द्वारा बनवाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है